अल्मोड़ा, अप्रैल 24 -- भिकियासैंण। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय चौनलिया में विश्व पृथ्वी दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। पोस्टर में उन्नति, करन भंडारी, आदित्य, रश्मि, आयुष नेगी, राशि टम्टा, विकास भट्ट ने बाजी मारी। निबंध में रचना रावत, निशा, विवेक, नम्रता वर्मा, भूमिका, गौरव रावत व कविता वाचन भूमिका आर्या, पवन अव्वल रहे। यहां प्रधानाचार्य डॉ खीला बहुगुणा, देवेंद्र रावत, विजय कुमार, पूरन चंद पंत, निर्मल कोहली, रविशंकर फुलोरिया, मनोज ढौंडियाल, रविंद्र अधिकारी, अंजलि गंगोला, दीपा पंत, आरती कनवाल, गुंजन पांडे आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...