आरा, नवम्बर 20 -- बिहिया। निज संवाददाता जवाहर नवोदय विद्यालय बिहिया में आदर्श युवा ग्राम सभा का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बहुत ही सुंदर और प्रभावशाली प्रस्तुति दी। इनमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रेरणादायक भाषण और सामाजिक जागरूकता से जुड़े प्रायोगिक प्रदर्शन शामिल थे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक चेतना और ग्रामीण विकास की समझ को बढ़ाना था। विद्यालय प्रशासन ने छात्रों के उत्साह और प्रतिभा की विशेष सराहना की। आयोजन हर दृष्टि से सफल और प्रेरणादायी रहा। मौके पर प्राचार्य पीपी राय,वरीय शिक्षक एम ए अंसारी, विजय कुमार, विजय कुमार सिंह, मनोज कुमार, मो ज़ैद, निशांत, शिवानी, नंदनी प्रिया रंजन, प्रिया कुमारी, अभिषेक कुमार, साहिद, आदर्श, यश राज सहित कई थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...