दरभंगा, नवम्बर 19 -- केवटी। पचाढ़ी पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में पीएमश्री योजना के तहत चल रहे शिक्षा संबंधित कार्यों का निरीक्षण स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निदेशक सत्यनारायण दास के नेतृत्व में किया गया। टीम में नवोदय विद्यालय समिति के उपायुक्त अभिजीत बेरा और भारत सरकार के पीएमश्री कार्यक्रम विशेषज्ञ कन्सलटेन्ट सनलाइट शिसल थे। अधिकारियों ने सभी विषय वस्तुओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने विद्यालय और छात्रावास, भोजनालय और परिसर की सफाई, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान लैब व उपकरणों तथा खेल उपकरणों आदि की बारीकी से जांच की और प्राचार्य विजय कुमार झा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। अधिकारियों ने अध्यापकों एवं कार्यालय कर्मियों को बदलते समय और तकनीक के जरिए कार्य करने के सुझाव दिये। अधिकारियों...