आजमगढ़, जुलाई 8 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय जीयनपुर की सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। पिछले वर्ष विद्यालय की बैठक में अभिभावकों और सदस्यों ने जर्जर मार्ग का मुद्दा उठाया था। जिलाधिकारी ने इस मार्ग का अविलंब निर्माण कराए जाने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी इस मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो सका है। जीयनपुर बाजार के मुख्य मार्ग से जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए सड़क गई है। क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि 15 वर्ष पूर्व चुनुगपार गांव के प्रधान ने इस सड़क का निर्माण कराया था। फिर कभी इसकी मरम्मत नहीं कराई जा सकी। जिससे यह मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस सड़क पर 50 मीटर की दूरी तक एक से डेढ़ फिट तक गहरे गड्ढे हो गए हैं। बारिश के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर जाने से पैदल भी चलना खतरे से खाल...