कोटद्वार, अगस्त 30 -- जयहरीखाल विकास खंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जलेथा से दो बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार और अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त किया है। शनिवार को प्रधानाचार्य मोहन गुसाई ने बताया कि विद्यालय की छात्रा सृष्टि कण्डारी का चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय संतूधार और पल्लवी का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैण के लिए हुआ है। विद्यालय से गत वर्ष भी दो बच्चो का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ था। बताया कि विद्यालय के बच्चे विभिन प्रतियोगिताओं में ब्लॉक और जिला स्तर पर पुरस्कार प्राप्त क़र चुके है। बच्चों के चयन पर खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद, ग्राम प्रधान जलेथा ममता देवी,अध्यापक जसपाल, असवाल विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रभा देवी, संकुल समन्वयक मोहमद इदरीश सहित अभिभावकों ने प्र...