प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा शनिवार को जिले के 17 केंद्रों पर कराई गई। प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले 4450 के सापेक्ष परीक्षा में 3070 परीक्षार्थी शामिल हुए। शेष 1380 परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा छोड़ दी। जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा में प्रवेश पाने के लिए आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों की प्रवेश परीक्षा शनिवार को जिले के 17 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच कराई गई। प्रमख परीक्षा केंद्रों में राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़, शिव कुमारी दुबे इंटर कॉलेज नौडे़रा, स्वामी करपात्री इंटर कॉलेज रानीगंज, रामराज इंटर कॉलेज पट्टी, जय नाथ मानव इंटरकॉलेज बैजलपुर, अमर जनता इंटर कॉलेज पूरे वैष्णव आदि शामिल रहे। प्र...