पाकुड़, जुलाई 18 -- नवोदय में नामांकन की अंतिम तिथि 29 तक महेशपुर। एक संवाददाता पीएमश्री नवोदय विद्यालय तेलियापोखर महेशपुर पाकुड़-1 में कक्षा 6 में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं के द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रिंसिपल इंचार्ज राजेश कुमार साह ने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन इच्छुक अभ्यर्थियों के द्वारा किया जा रहा है। सत्र 2026-27 में ऐसे बच्चों का नामांकन होगा। दिसंबर में वेसे अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई तक है। प्रिंसिपल इंचार्ज राजेश कुमार साह ने जानकारी देते हुए बताया कि, नामांकन के दौरान संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं अभिभावकों को किसी प्रकार की होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय ने दो हेल्पलाइन मोबाइल नंबर जारी किए हैं...