लखीमपुरखीरी, अगस्त 30 -- जवाहर नवोदय विद्यालय में आगामी शिक्षण सत्र 2026-27 में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है। 80 सीटों के लिए जिले के 5679 छात्र छात्राओं ने आवेदन किया है। इसमें सबसे ज्यादा लखीमपुर ब्लॉक और सबसे कम धौरहरा ब्लाक से आवेदन हुए है। एक सीट के लिए 71 आवेदन हुए है। चयन परीक्षा जिले के विभिन्न केंद्रों पर 13 दिसम्बर को होगी। सह शिक्षा वाले आवासीय जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जिले के परिषदीय व मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 5 में पढ़ने वाले बच्चों से आनलाइन आवेदन मांगे गए थे। दो बार अंतिम तिथि बढ़ने के बाद आगामी शिक्षण सत्र 2026-27 के लिए 27 अगस्त को आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कई महीने चली आवेदन प्रक्रिया के दौरान कुल 5679 आवेदन हुए है। इसमें 3030 छात्र व 2649 छात्रा...