पाकुड़, दिसम्बर 6 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026 के सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूर्ति की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पाकुड़ में संपन्न हुई। बताया कि चयन परीक्षा दिनांक 13 दिसंबर को सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 तक संपन्न कराया जाना है। चयन परीक्षा के लिए जिला में कुल छह परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये हैं। परीक्षा में कुल 2510 छात्र-छात्राओं के सम्मिलित होने की संभावना है। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा सुसंपन्न कराने हेतु सभी केंद्राधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...