भागलपुर, मई 14 -- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम 2025 घोषित कर दिया गया है। दोनों कक्षाओं में पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा का पास प्रतिशत 100% है। कक्षा दशम में प्रथम स्थान पर निपुण कंबोज 95.8%, द्वितीय स्थान पर सुदर्शन कुमार 95.4% एवं तृतीय स्थान पर सौरभ राज 94% रहे। विज्ञान द्वादश में प्रथम स्थान पर मांडवी कुमारी 94.6%, द्वितीय स्थान पर पार्वती कुमारी 91.6% एवं तृतीय स्थान पर अन्नु प्रिया 90% रहीं। वाणिज्य द्वादश में प्रथम स्थान पर राजा कुमार 86.2%, द्वितीय स्थान पर शिवानी कुमारी 84.2% एवं तृतीय स्थान पर आदर्श श्रवण 78.4% रहे। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के प्राचार्य रोशन लाल ने बताया 10वीं/12वीं की परीक्षा में बच्चों का शानदार परिणाम एक उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत है।...