गोरखपुर, अगस्त 18 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। नवोदय विद्यालयों के विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को सशक्त बनाने के उद्देश्य से गैर सरकारी संगठन नवोदयन मित्र की ओर से गणित ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता पूर्वांचल और बिहार के 20 जवाहर नवोदय विद्यालयों में 18 अगस्त से 5 सितंबर तक होगी। संस्था के महासचिव पूर्णेन्दु शुक्ला ने बताया कि यह परीक्षा कक्षा 8, 9 और 10 के छात्रों के लिए होगी। इसमें किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा और यह पूर्णत: निःशुल्क होगी। विद्यालय एवं क्लस्टर स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में तीन लाख रुपये से अधिक के पुरस्कार दिए जाएंगे, जिससे बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ओल...