नोएडा, दिसम्बर 13 -- नोएडा। सेक्टर-62 स्थित राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान में प्रेरणा शोध संस्थान न्यास के तत्वावधान में प्रेरणा विमर्श 2025 के अंतर्गत नवोत्थान के नए क्षितिज पर तीन दिवसीय कार्यक्रम हो रहा है। कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को देश के लेखकों, विचारकों और विद्वान विशेषज्ञों ने चर्चा कर विचार, चिंतन किया। समस्याओं पर मंथन कर उनके समाधान रखे। इस दौरान पिछले वर्ष हुए प्रेरणा विमर्श पर आधारित पुस्तक पंच परिवर्तन का भी विमोचन हुआ। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मंत्र विप्लव विषय पर सत्र की वक्ता रहीं राज्यसभा सांसद और इतिहासकार मीनाक्षी जैन ने कहा कि अयोध्या के समय में जो मैंने महसूस किया कि तब के प्रकाशक काफी दबाव में रहते थे। जो पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार के शासन के बाद बदल गए हैं, उनकी मानसिकता में बड़ा बदलाव आया है...