मेरठ, अप्रैल 19 -- दिल्ली रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी में व्यापारी एकता समिति के चुनाव का बिगुल बज गया है। शुक्रवार को नवीन सब्जी मंडी परिसर में हुई बैठक में चुनाव का निर्णय लिया और चुनाव की तिथि 20 मई तय की गई। नवीन सब्जी मंडी व्यापारी एकता समिति के अध्यक्ष पदम कुमार सैनी की टीम का कार्यकाल 14 अप्रैल को समाप्त हो गया था। शुक्रवार को व्यापारियों की बैठक हुई। इसमें समिति संरक्षक ओमपाल सैनी, सुनपत फौजी, गुलशन सेठी, महेंद्र कुमार, अशरफ सादवाल, अन्नू, वीरेंद्र कुमार प्रजापति, पूर्व अध्यक्ष पंडित भूषण शर्मा रहे। निर्वतमान अध्यक्ष पदम कुमार सैनी, महामंत्री ईश्वर चंद भारती, उपाध्यक्ष सरफराज अंसारी, पूर्व अध्यक्ष पंडित भूषण शर्मा ने बताया कि समिति का चुनाव 20 मई को होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी सुनपत फौजी समिति का चुनाव कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...