फरीदाबाद, सितम्बर 18 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी में अगले साल तक डबुआ और खेड़ीपुल थाना को अपना भवन मिलने की संभावना है। वहीं, नवीन नगर पुलिस चौकी को थाना बनाने की तैयारी है। हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन इसकी तैयारी में जुटी है। साथ ही इनके लिए जगह तलाशी जा रही है। जानकारी के अनुसार डबुआ थाना को बाजरी गांव के पास और खेड़ीपुल थाने में बुढैना गांव के पास बनाने की तैयारी चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि इनके लिए जमीन चिन्हित किए जा रहे हैं। साथ ही प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भेजा गया है। वहां से अनुमति मिलने के बाद डेंडर जारी किया जाएगा और थानाओं के लिए भवन निर्माण की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। इससे थाना में कार्यरत कर्मचारियों के काम करने में आसानी होगी। साथ ही थाना में जरूरी सामानों, रिकार्ड्स आदि को संजो कर रखने में आस...