विकासनगर, मई 4 -- गर्मियां बढ़ते ही नवीन चकराता टाउनशिप के अंतर्गत आने वाले पुरोड़ी कस्बे में पेयजल संकट गहराने लगा है। स्थानीय लोगों ने जल संस्थान से पेयजल समस्या का समाधान करने की मांग की है। नवीन चकराता पुरोड़ी में वैसे तो पूरे साल पेयजल की समस्या बनी रहती है। लेकिन गर्मियां आते ही पुरोड़ी के साथ ही आसपास के गांवों की हजारों की आबादी को पेयजल संकट से जूझना पड़ता है। अकेले पुरोड़ी में करीब एक हजार की आबादी है। यहां दर्जनों होटल, होम स्टे व सरकारी कार्यालय, इंटर कालेज, महाविद्यालय आदि भी हैं। इन दिनों पुरोड़ी कस्बे में केवल 30 मिनट तक ही लोगों को पीने का पानी मिल पा रहा है। लोगों को हैंडपंप से पेयजल की व्यवस्था करनी पड़ रही है। स्थानीय निवासियों को पानी की कमी के चलते एक किलोमीटर दूर स्थित स्रोत से पानी ढोना पड़ रहा है। साथ ही स्थानीय होटल औ...