अलीगढ़, मई 25 -- फोटो.. वार्ड स्तर पर होगी संगठन की रचना अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में स्वर्ण जयंती नगर स्थित अपार्टमेंट में बैठक का आयोजन किया गया। नव गठित कार्यकारिणी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम महानगर अध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। संचालन कार्यक्रम संयोजक एवं महामंत्री मनोज भारद्वाज ने किया। बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश भारद्वाज ने नवगठित महानगर कार्यकारिणी पदाधिकारियों का अंग वस्त्र ओढ़ाकर व माला पहनकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि सभी ब्राह्मण भगवान परशुराम के वंशजों में एकता का भाव उत्पन्न करके उनके परस्पर विवाह संबंधों का प्रचार प्रसार करना और उनके विकास शारीरिक मानसिक सामाजिक आर्थिक के लिए प्रयत्न करते रहें। महानगर अध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा ने कहा कि संगठन का विस्तार ...