वाराणसी, सितम्बर 14 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बनारस क्लब के सात सदस्यीय प्रबंधकीय कमेटी का वार्षिक चुनाव रविवार को हुआ। इसमें सीए अतुल सेठ, डॉ. एनपी सिंह, दीपक मधोक, नवीन कपूर, अभिनव पांडेय, जयदीप सिंह 'बबलू और गौरव दास 'विक्की सदस्य चुने गए। नव निर्वाचित सदस्यों ने नवीन कपूर को सचिव और गौरव दास को कोषाध्यक्ष चुना। इस वार्षिक डॉ. एनपी सिंह पैनल के पांच सदस्यों ने जीत दर्ज कर अपना दबदबा बरकरार रखा, जबकि दीपक मधोक पैनल के सीए अतुल सेठ को सर्वाधिक 817 वोट मिले। इससे पहले क्लब परिसर में सुबह पहले एजीएम की बैठक हुई। इसके बाद सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सदस्यों ने वोट डाले। वोटिंग के लिए छह बूथ बनाए गए थे। शाम छह बजे से मतगणना शुरू हुई। निर्वाचन अधिकारी और अपर जिलाधिकारी (नगर) आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार चुनाव में 1860 मतदाताओं...