गंगापार, सितम्बर 27 -- लोगों को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं। उनके निर्देश पर मेजा के विभिन्न गांवों में अब तक उप स्वास्थ्य केन्द्र व डिलवरी प्वाइंट खोला जा रहा है। यह बातें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा के अधीक्षक डॉ शमीम अख्तर ने भसुन्दर कला गांव में नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र के उद्घाटन पर कही। कहा कि जब से उन्होंने मेजा सीएचसी के अधीक्षक का कार्य भार ग्रहण कर रखा है, विकास खंड के विभिन्न गांवों में बंद पड़े एएनएम सेंटर का जीर्णोद्धार करवा कर संचालित करवाने का काम किया गया है। कहा कि स्वास्थ्य ही धन है, जब मनुष्य रोगी होगा तो उसकी आर्थिक क्षति होगी, कोई रोगी न रहे यही उनकी सोच है। गांव के प्रधान व ग्रामीणों ने आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...