शाहजहांपुर, दिसम्बर 10 -- स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में 10 और 11 दिसंबर को "नवीन आपराधिक विधि व्यवस्था और मानवाधिकार: आपराधिक न्याय प्रणाली के प्रशासन में चुनौतियां और संभावनाएं" विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। दो दिवसीय यह कार्यक्रम न्यायिक जगत के विशेषज्ञों, शोधार्थियों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों को एक साझा मंच प्रदान करेगा, जहां बदलती न्याय व्यवस्था पर सार्थक मंथन होगा। मंगलवार को कॉलेज में इसकी विस्तृत जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में दी गई। प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने कहा कि मानवाधिकार संरक्षण किसी भी न्यायिक व्यवस्था की मूल आत्मा है और यह सेमिनार न्याय प्रणाली को अधिक संवेदनशील व जवाबदेह बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। सेमिनार का उद्...