औरंगाबाद, मई 19 -- औरंगाबाद। दो सप्ताह पूर्व नवीनगर रोड के समीप सिमरी गांव निवासी निखिल कुमार सिंह के घर के बाहर से चोरी हुए ट्रैक्टर को नवीनगर पुलिस ने छापेमारी कर गया से बरामद किया गया। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि दो सप्ताह पूर्व नवीनगर रोड के समीप सिमरी गांव निवासी निखिल कुमार सिंह के घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी किए गए ट्रैक्टर की खोजबीन के लिए पुलिस के द्वारा जगह-जगह छापेमारी की जा रही थी। सूचना मिली कि चोरी गया ट्रैक्टर गया में है। ट्रैक्टर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में डुमरिया थाना क्षेत्र के पनकर गांव निवासी प्रगास कुमार एवं अरुणजय शामिल है। ट्रैक्टर को जब्त कर गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...