औरंगाबाद, नवम्बर 22 -- अवैध शराब के खिलाफ अभियान में नवीनगर पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई की। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में पतरघटा पहाड़ी क्षेत्र में छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान 160 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है। साथ ही शराब तस्करों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...