औरंगाबाद, अक्टूबर 7 -- नवीनगर थाना पुलिस ने वार्ड 13, नयका बीघा गांव के पास मुख्य सड़क से कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से बाइक पर लदी 125 पीस देसी शराब बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुड्डू कुमार और चंदन कुमार के रूप में हुई है। दोनों नवीनगर प्रखंड के अंकोरहा गांव के निवासी हैं। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि शराब और बाइक को जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...