औरंगाबाद, सितम्बर 1 -- नवीनगर थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 12, भवानोंखाप गांव निवासी रंजीत बंजारा के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि रंजीत बंजारा के खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार वारंटी को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...