रांची, जुलाई 26 -- रांची। कारगिल विजय दिवस पर नवा बिहान ने भारतीय सेना के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज और राष्ट्र सेवा के प्रति अपने संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम की शुरुआत कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों की स्मृति में दो मिनट के मौन और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान संस्था के प्रतिनिधियों ने कहा कि सेना की वीरता, कर्तव्यनिष्ठा और मातृभूमि के प्रति समर्पण हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है। संस्था के अध्यक्ष आर अजय ने कहा कि नवा बिहान की टीम ने संकल्प लिया कि हम शहीदों के बलिदान को सदैव स्मरण करेंगे। हम शिक्षा, रोजगार और सामाजिक जागरूकता के लिए कार्य करते रहेंगे। हम आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...