सीतामढ़ी, फरवरी 17 -- पुपरी। रामनगर बेदोल स्थित माता महारानी स्थान परिसर में आयोजित श्री श्री 1009 श्री सीताराम नाम नवाह हवन सह प्रवचन महायज्ञ को लेकर रथ के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कथा व्यास श्री किशोरी श्रवण मधुकर जी महाराज के नेतृत्व में इस कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ माता महारानी स्थान से किया गया। यह मधुबनी गांव समेत विभिन्न मार्गों से होते हुए बुढनद नदी में पहुंचा। यहां वेदोंत्रोचार के साथ कलश में पवित्र जल भरा गया। इसके बाद यह शोभा यात्रा लौटकर आयोजन स्थल पर सम्पन्न हो गया। धड़हरवा में विवाह भवन की रखी गई नींव परिहार। प्रखंड क्षेत्र के धड़हरवा सहजौली पंचायत के वार्ड 13 में तैलिक साहू विकास समिति की विवाह भवन निर्माण की नींव रखी गई। इसके अध्यक्ष जिवछ साह, सचिव राम तपेश्वर साह, कोषाध्यक्ष धमेंद्र साह, विमलेश साह, रामजी साह, क...