मधुबनी, फरवरी 17 -- पचदही स्थित बाबा गरीबनाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर नवाह संकीर्तन कलश यात्रा का उद्घाटन प्रदेश भाजपा नेता एवं प्रसिद्ध स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद ने किया। मौके पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। अमरनाथ प्रसाद ने कहा-महाशिवरात्रि भगवान शिव की उपासना का महत्वपूर्ण पर्व है, जो हमें सदाचार, भक्ति और आध्यात्मिकता की ओर ले जाता है। कार्यक्रम में मंदिर के अध्यक्ष कल्लर पासवान, सरोज पासवान, हरिमोहन झा, उप प्रमुख गोपाल धिरसारिया, मुखिया संघ के अध्यक्ष शेखर सुमन, मिथिलेश चौरसिया, राजकुमार राम और चौठी साहू आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...