सीतामढ़ी, फरवरी 4 -- सुप्पी। प्रखंड क्षेत्र के नन्हकार सिमरदह गांव में सीताराम नाम नवाह महायज्ञ प्रारंभ हो गया है। महायज्ञ के आयोजक सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि नन्हकार सिमरदह गांव स्थित राम-जानकी मठ परिसर में नौ मड़वा बनाकर अलग-अलग नौ मंडली के लोगों द्वारा 24 घंटे सीताराम नाम धुन किया जा रहा है। वहीं नवाह महायज्ञ में हवण, माला जाप, रामायण पाठ 24 घंटे किया जा रहा है। आयोजक ने बताया कि महायज्ञ स्थल पर प्रतिदिन अयोध्या धाम से पधारे महान संत मधुकर जी द्वारा रामकथा का आयोजन किया गया है। महायज्ञ स्थल पर लगाए गये ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज से नन्हकार सिमरदह गांव समेत आसपास के गांवों में भक्तिमय महौल बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...