भागलपुर, जुलाई 23 -- नवाब बाग ड्रेनेज सिस्टम का काम शुरू भागलपुर। सैंडिस कंपाउंड के सामने नवाब बाग कॉलोनी स्थित हथिया नाला की वजह से मोहल्ले में हो रहे जलजमाव की समीक्षा पूरी कर ली गयी है। इसको लेकर नगर निगम ने ड्रेनेज सिस्टम में सामने आयी परेशानियों की कवायद शुरू कर दी है। नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा की टीम ने मोहल्ले से मुख्य सड़क स्थित मुख्य नाला को जोड़ने के लिए बनी छोटे पैसेज को बड़ा करने का काम शुरू कर दिया है। नगर निगम के पदाधिकारियों के मुताबिक अगर चल रहे कार्य के बीच बरसात नहीं होती है तो तीन दिन के भीतर काम को पूरा कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...