मेरठ, सितम्बर 12 -- जवाहर नवोदय के गेट के सामने भरा है पानी, रोज हो रहे दो पहिया वाहन चालक घायल सरधना, संवाददाता। नवाबगढ़ी गांव में मुख्य मार्ग पर हो रहे जलभराव से ग्रामीण व राहगीर परेशान हैं। जलभराव के चलते रोज दो पहिया वाहन चालक घायल हो रहे हैं। लगातार की जा रही शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने एसडीएम को पत्र लिखकर जनिहत में समस्या का समाधान कराने की मांग की। बता दें कि नवाबगढ़ी गांव में नवोदय विद्यालय के सामने वाली आबादी में दूषित पानी की निकासी का कोई साधन नहीं है। लंबे समय से यहां सफाई भी नहीं हो रही है। नालियां कचरे से पूरी तरह अटी पड़ी हैं। इस कारण दूषित पानी की निकासी बाधित हो गई है। बस्ती का दुषित पानी मुख्य मार्ग पर भर रहा है। करीब एक महीने से यहां हालत खराब है। जलभराव होने के कारण ग्रामीणों और राहगीरों क...