बहराइच, अप्रैल 20 -- नवाबगंज। कस्बे में ई-रिक्शा चालान अभियान चलाया गया। पुलिस ने 25 ई रिक्शा को कब्जे में लेकर सत्यापन किया। ई रिक्शा के आगे व पीछे साइट में पीले पट्टी पर लाल पेंट से नम्बर अंकित किया गया है। प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव ने बताया कि कस्बे में संचालित ई-रिक्शा और टेंपो पर नंबर अंकित किए गए। साथ ही, चालकों से संबंधित आवश्यक कागजात लेकर निर्धारित फॉर्म भरवाए गए और उनका सत्यापन किया गया। यह अभियान नगर में अनियमित वाहनों की पहचान और सुव्यवस्थित परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। रविवार को नवाबगंज थाने में 25 ई रिक्शा का सत्यापन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...