गोंडा, नवम्बर 30 -- नवाबगंज, संवाददाता। थानाक्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में वारंटी की गिरफ्तारी करने गई पुलिस टीम के साथ शनिवार को हाथापाई की घटना सामने आई। परिजनों ने पुलिस वाहन को रोकते हुए उसकी चाबी भी निकाल ली। चौकी इंचार्ज संजीव सिह के तहरीर पर पांच नामजद समेत छह लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सरयूघाट चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक संजीव सिंह ने बताया कि इस्माइलपुर निवासी अजय सिंह के विरुद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी था। शनिवार को वह हमराही सिपाहियों सुनील यादव, राजकिशोर, विपिन सिंह, रविंद्रनाथ सिंह और रूद्र प्रताप सिंह के साथ वारंटी का तामीला कराने पहुंचे। टीम के अनुसार आरोपी दरवाजे पर ही मौजूद मिला। न्यायालय का आदेश दिखाकर गिरफ्तारी प्रक्रिया शुरू की गई। गिरफ्तारी का विरोध करते हुए आ...