प्रयागराज, अगस्त 21 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नवाबगंज थानाक्षेत्र के लालूडीह गांव में बुधवार देर शाम मां-बेटी ने जहर निगल लिया। एसआरएन अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। लगभग दस साल से मानसिक रोगी विवाहिता बेटी बिटाऊ अपनी मां निर्मला देवी के साथ मायके में ही रहती थी। फिलहाल आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। लालूडीह गांव की 60 वर्षीय निर्मला देवी पत्नी स्वर्गीय गुलजार की बेटी 35 वर्षीय बिटाऊ की मानसिक बीमारी की वजह से लगभग दस साल पहले पति ने छोड़ दिया था। इसके बाद बिटाऊ मायके में रहती थी। निर्मला देवी का बड़ा बेटा मुंशीलाल मजदूरी करता है। वह अपनी पत्नी, बच्चों के साथ मकान के दूसरे हिस्से में अलग रहता है, जबकि छोटा बेटा सुनील पुणे में काम करता है। बुधवार शाम लगभग सात बजे निर्मला देवी और बिटाऊ कमरे के अंदर बेहोश पड़ी थी...