गंगापार, दिसम्बर 3 -- लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने सब्जी मंडी स्थित नवाबगंज दहियावां मार्ग पर जलभराव व बदहाल सड़क की दुर्दशा दूर करने के क्रम में अतिक्रमणकारियों को नोटिस के तीन दिन पूरे हो गए लेकिन बदहाल सड़क पर जल भराव बरकरार है। जिसकी वजह से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। सहायक अभियंता धनीराम पटेल ने बताया कि लोक निर्माण विभाग प्रयागराज के नवाबगंज दहियावां मार्ग एवं नाली पर अवैधानिक रूप से अतिक्रमण करने वाले पांच लोगों को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस की एक प्रति अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड 4 को भेजी गई थी। जल्द ही इंस्पेक्टर नवाबगंज से मिलकर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाऊंगा। बता दें कि प्रयागराज लखनऊ हाईवे से सटे नवाबगंज दहियावां मार्ग की स्थिति बड़ी दयनीय हो गई है। सामाजिक कार्यकर्ता शिव प्रस...