गाजीपुर, फरवरी 12 -- गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नवापुर गंगा घाट के पास बुधवार की सुबह सात बजे एक अज्ञात शव मिला। लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। इसकी जानकारी मिलते ही सीओ सुधाकर पाण्डेय, कोतवाल दीनदयाल पाण्डेय पुलिसकर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये। शव का शिनाख्त कराने के लिए सीओ ने आसपास के लोगों से जानकारी ली। लेकिन शिनाख्त नहीं हुआ। उन्होने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...