मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- साहेबगंज। नगर परिषद के नवानगर निजामत से शनिवार की रात दरवाजे पर खड़े 12 चक्का ट्रक की चोरी हो गयी। मामले में विपिन कुमार ने थाना में ट्रक चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि ट्रक दरवाजे पर खड़ा था। रात में दो बजे जगा तो ट्रक नहीं था। काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई अता-पता नहीं चला। पुलिस ने बताया कि ट्रक की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...