बदायूं, नवम्बर 16 -- बदायूं, प्रमुख संवाददाता। 60 से ज्यादा सफेद वर्दीधारी, इतने ही होमगार्ड व पीआरडी जवान फिर कोतवाली, चौकियों के पुलिस कर्मी। भारी भरकम अमला होने के बाद भी पुलिस और प्रशासन के अफसरों के रवैये ने शहर की सूरत बिगाड़ दी। हालत यह है सुबह से देर शाम तक जाम शहर की मुख्य सड़कें हों या फिर बाजार की तंग सड़कें, जाम लगने से लोग खीजते और झल्लाते रहते। हालत यह हो गई है कि परेशान लोगों का गुस्सा कभी भी अफसरों व नेताओं पर फूट सकता है€। यह हाल तब है तब यातायात माह चल रहा है और हर रोज हादसों में मौत हो रही हैं। शनिवार को नवादा से लेकर लालपुल तक जाम लगा रहा। वाहन चालक शहर से होकर गुजरने की कोशिश की वहां भी जाम लग गया। हालत यह हो गये, कि लोगों को बाजारों में पैदल निकलने के लिये जूझना पड़ा। कोतवाली पुलिस के प्वाइंट पर तैनात पुलिस कर्मी गाय...