नवादा, सितम्बर 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहर में आरओबी की जगह अण्डर पास बनाने की मांग की जा रही है। शहर के नागरिकों ने एक बैठक कर यह मांग उठाई है। नगर परिषद की मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी की अगुआई में बैठक कर सभी ने रेल मंत्री से इस मामले पर संज्ञान लेने और समुचित कदम उठाने की मांग की है। मौके पर पूर्व चैयरमैन संजय साव, कैलाश विश्वकर्मा, राजेश मुरारी आदि तमाम गणमान्यजन मौजूद रहे। सर्वसम्मत निर्णय लेने के बाद बैठक में यह तय किया गया कि एक ज्ञापन रेल मंत्री को भेजा जाए। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि नवादा स्थित नए रेलवे स्टेशन फाटक के पास नया आरओबी बनना प्रस्तावति है। इस पर गहन विचार करने की आवश्यकता है। बल्कि शहर में आरओबी बनाने की अब आवश्यकता नहीं है। इसकी जगह पर अण्डर पास बनाने की जरूरत है। पहले नवादा शहर होकर ही सभी गा...