अररिया, दिसम्बर 18 -- जोकीहाट(एस)। नवादा में हुई मॉब लिचिंग कर अल्पसंख्यक युवक की हत्या के खिलाफ जोकीहाट के भेभड़ा चौक में बुधवार को एसडीपीओ के कार्यकर्ताओं ने धरना व प्रदर्शन किया। इस मौके पर मौलाना शाहनवाज, कारी मंजूर, मुफ्ती हुसैन हमदम, सरवर आलम कासमी, मुदस्सिर, रागिब, डॉ. जमशेद आदि ने घटना की निंदा करते हुए मृतक के परिजनों को इंसाफ देने की मांग सरकार से की। इसके साथ ही इस तरह की घटना पुन: नही हो इसके लिए सरकार को कड़ी चैतावनी देते हुए दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की भी मांग लोगों ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...