गिरडीह, अप्रैल 25 -- तिसरी। तिसरी प्रखंड के साखम गांव के पास गुरुवार को नारोटांड़ से बिहार के नवादा जा रही मंगल ज्योति नामक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया है। इस बाबत बताया गया कि तिसरी के नारोटांड़ से तिसरी, गावां, बासोडीह, सतगावां, गोबिंदपुर होते हुए नवादा के लिए बस चालू की गई थी। गुरुवार को पहली बार मंगल ज्योति बस नवादा जा रही थी। तभी साखम गांव के मोड़ के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क से गड्ढे में जा गिरी। बस में बहुत कम सवारी बैठे हुए थे लेकिन भगवान की कृपा से किसी भी सवारी को खरोंच तक नहीं आई। वहीं इस घटना के बाद ड्राइवर डर से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। इधर इस घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद लोकाय नयनपुर के थाना प्रभारी अमित कुमार सदल बल घटनास्थल पहुंचे और सवारियों क...