देवघर, अगस्त 5 -- देवघर, प्रतिनिधि प्रसिद्ध पर्यटक और धार्मिक स्थल त्रिकुट पहाड़ पर इन दिनों बंदरों का आतंक श्रद्धालुओं के लिए खतरे का कारण बन गया है। श्रावणी मेला के दौरान रोजाना हजारों श्रद्धालु त्रिकुट पहाड़ पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां बंदरों द्वारा किए जा रहे हमलों ने चिंता बढ़ा दी है। सूत्रों के अनुसार, मेला शुरू होने के बाद से अब तक 500 से अधिक श्रद्धालु बंदरों का शिकार बन चुके हैं। सोमवार को बंदरों की हिंसा ने गंभीर रूप ले लिया जब बिहार के नवादा जिले के श्रद्धालु कैलाश टामियों पर एक बंदर ने अचानक हमला कर काटकर घायल कर दिया। घायल कैलाश टामियों के परिजनों ने बताया कि नवादा से सवारी गाड़ी में श्रद्धालुओं के साथ सुल्तानगंज से बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए देवघर आए। बाबा और बासुकीनाथ में दर्शन करने के बाद सभी घूमने के उद्देश्...