नवादा, नवम्बर 29 -- नवादा, मुख्य संवाददाता मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत नवादा जिले की 18 हजार 148 महिलाओं के खाते में दस-दस हजार रुपये शुक्रवार को भेज दिए गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरण की। इस राज्यव्यापी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीआरडीए सभागार, नवादा में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की उपस्थिति में किया गया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला को उसकी पसंद के रोजगार की शुरुआत हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इसके तहत प्रारंभिक सहायता के रूप में 10,000 रुपये उपलब्ध कराए जा रहे हैं। रोजगार प्रारंभ करने के बाद आकलन के उपरांत महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से महिलाएँ अधिक सशक...