देहरादून, नवम्बर 28 -- 78वीं लाल नेमी दास मेमोरियल फुटबॉल लीग चैंपियनशिप में नवादा एफसी ने शानदार जीत दर्ज की। पवेलियन ग्राउंड में शुक्रवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में अधोईवाला एफसी और ग्राफिक एरा एफसी ने मैच बराबरी पर खेलकर अंक बाटे। अधोईवाला एफसी ने सूरज के 12वें मिनट में किए गए गोल से बढ़त बनाई और अच्छे खेल का प्रदर्शन किया, ग्राफिक एरा ने भी खेल में बढ़त बनाने का भरसक प्रयास किया लेकिन मैच के पहले हाफ तक कोई सफलता नहीं मिली और स्कोर 01-0 रहा। मैच के दूसरे हाफ मे ग्राफिक एरा ने मैच पर पकड़ बनानी शुरू की। जिसका फायदा उन्हें मैच समाप्ति से 02 मिनट पहले मिला और ग्राफिक एरा के यूजिन ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। दूसरे मैच में विल्स युथ एफसी ने नवादा एफसी को 02-01 से हराया। पहला गोल मनीष ने पांचवें मिनट में किया। नवादा एफसी क...