प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 29 -- प्रतापगढ़,संवाददाता। दानवीर भामाशाह की जयंती की पूर्व संध्या पर व्यापारी कल्याण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किशोरी सदन में किया गया। कार्यक्रम में जिले के पांच बड़े करदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। किशोरी सदन में भामाशाह की जयंती पर लोकभवन लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। मुख्यमंत्री ने सर्वोच्च राज्य कर देने वाले व्यापारियों को भामाशाह सम्मान एवं समाज में विशेष योगदान देने वाले विभिन्न जनपद के व्यापारियों को सम्मानित किया। इसी क्रम में जनपद प्रतापगढ़ में वर्ष 2024-25 के 5 बड़े करदाताओं में शिव शंकर सिंह, उदय प्रताप, मंजीत सिंह, रामयुग बरनवाल, भूपेन्द्र सिंह को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित गया। विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने विचार रखे। डीएम...