नई दिल्ली, मई 5 -- नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर हैं और वह इन दिनों अपनी फिल्म कोस्टाओ का प्रमोशन कर रहे हैं। अब प्रमोशन के बीच नवाजुद्दीन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर बात की। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कॉपी करने के लिए तंज कसा है और कहा कि हमारी इंडस्ट्री में क्रिएटिविटी की कमी हो रही है।इनसिक्योरिटी बढ़ गई है नवाज ने बॉलीवुड में इनसिक्योरिटी को लेकर कहा, 'हमारी इंडस्ट्री में, एक ही चीज 5 साल तक होती है। वहीं जब लोग बोर हो जाते हैं तो फिर उसे जाने देते हैं। दरअसल, इनसिक्योरिटी बहुत बढ़ गई है। उनको लगता है एक फॉर्मूला चल रहा है तो उसे चला लो, घिसो इसको और उससे भी पैथेटिक ये हो गया है कि ये 2,3,4 सीक्वल होने लग गया। कहीं न कहीं जैसे बैंकरप्सी होती है वैसे यहां क्रिएटिवरप्सी हो गया है। कंगालियत है बहुत ज्यादा।'हमारी इंडस्ट्...