नई दिल्ली, मई 1 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में वायु गुणवत्ता में हालिया सुधार के साथ ही वायु प्रदूषण के स्थायी समाधान की दिशा में दिल्ली सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री मंजींदर सिंह सिरसा ने गुरुवार को 'ओपन इनोवेशन चैलेंज की घोषणा करते हुए कहा कि नवाचार ही प्रदूषण का समाधान है। दिल्ली सचिवालय के बाहर आयोजित एक लाइव डेमो कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने अत्याधुनिक डस्ट माइटिगेशन तकनीकों का निरीक्षण किया, जिनमें पूर्णतः इलेक्ट्रिक स्वीपर्स, लिटर सक्शन यूनिट और हाई-प्रेशर वॉटर जेटिंग वाहन शामिल थे। इसी के साथ उन्होंने राजधानी में पहले से तैनात एंटी-स्मॉग गन और जल छिड़काव मशीनों की समीक्षा भी की। मंत्री ने घोषणा की कि सरकार अब एक ऐसी योजना शुरू करने जा रही है, जिसमें नागरिक और स्टार्टअप्स सार्वजनिक बसों...