गोरखपुर, फरवरी 24 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सहोदय स्कूल्स एसोसिएशन एवं संदीप यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में प्रिंसिपल्स मीट का आयोजन होटल सरोवर पोर्टिको में हुआ। इसमें प्रमुख विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षाविद, प्रशासनिक अधिकारी एवं शिक्षा विशेषज्ञों ने शिक्षा क्षेत्र की चुनौतियों, नवाचारों और सहयोगी विकास पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। मुख्य अतिथि सीबीएसई के कोऑर्डिनेटर और सहोदय स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजित दीक्षित ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति, डिजिटल लर्निंग और आधुनिक शिक्षण पद्धतियों पर जोर दिया। संदीप यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष आर्यन झा ने कहा कि शिक्षा केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि नैतिक मूल्यों और वैश्विक सोच को भी समाहित करना चाहिए। मुख्य वक्ता दीपेश मिश्रा ने ...