बहराइच, मई 27 -- बहराइच, संवाददाता। सदस्य उ.प्र. गोसेवा आयोग रमाकान्त उपाध्याय ने अधिकारियों से कहा है कि जनपद में संचालित समस्त गौशाला को सोलर पैनल से आच्छादित करने की जरूरत बताई है। ताकि विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण संरक्षित पशुओं के लिए चारे पानी की असुविधा न होने पाए। सदस्य ने कहा कि गौ आश्रय स्थलों में व्यापक स्तर पर गोबर गैस प्लान्ट की स्थापना की जाएं ताकि वहां पर उत्सर्जित गोबर का सदुपयोग हो सके। उपाध्याय जिले के भ्रमण पर थे। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित गो आश्रय स्थलों में बाउण्ड्रीवाल की समुचित व्यवस्था कराई जाए। ताकि संरक्षित गोवंश पूरी तरह से सुरक्षित रह सकें। तहसील सदर सभागार में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि गौशालाओं में भूमि की उपलब्धता को मद्देनज़र रखते हुए अधिक से अधिक छांवदार वृक्ष लगाये जाएं। पशुओं के लिए...