किशनगंज, जून 2 -- पोठिया, निज संवाददाता। शिक्षा की बात हर शनिवार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने भी कुमारी निधि के नवाचार को सराहा। निधि ने विद्यालय के एक कमरे में "निपुण बाल मंच कोना" बना रखा है और इस कोने में सभी बच्चे अपने मन की करते हैं। उन्हें स्वतंत्रता होती है कविता, कहानी, मिट्टी से बनी सामग्री हो या कोई हस्त निर्मित वस्तु हो उसे इस स्थान पर बच्चे रखतें हैं। इससे बच्चों की रचनात्मक शक्ति में वृद्धि होती है। छोटे-छोटे बच्चे इसमें बड़े उत्साह के साथ भाग लेतें हैं। जब निधि से इस बावद पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह "निपुण बालमंच कोना" हमारे विद्यालय के बच्चों का फेवरेट स्थान है। यहां छोटे-छोटे बच्चे अपनी नन्ही मुन्नी हाथों से टूटी फूटी कभी मिट्टी के खिलौने तो कभी कबाड़ से बनी सुंदर वस्तुएं और कभी-कभी टूटी फूटी श...