मुंगेर, दिसम्बर 14 -- टेटिया बंबर, एक संवाददाता। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामचरित्र मैदान में शनिवार को वर्ग 1 से 5 के छात्रों के बीच निपुण टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समन्वयक दिलीप कुमार ने की। मेले में सीआरसी अंतर्गत सभी विद्यालयों से एक-एक प्रतिभागी ने भाग लिया और अपने-अपने शैक्षिक सामग्री मॉडलों का प्रभावी प्रस्तुतीकरण किया। प्रतिभागियों के मॉडल का अवलोकन दिलीप कुमार एवं महेंद्र नारायण सिंह ने की एवं सभी प्रतिभागियों ने रचनात्मकता और कौशल का प्रदर्शन किया। मूल्यांकन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। बेहतर मॉड्यूल प्रदर्शित करने वाले शिक्षक अविनाश कुमार मध्य विद्यालय तुलसीपुर वर्णमाला का ज्ञान, कुमार राहुल मध्य विद्यालय धपरी दक्षिणी -पूर्ण ब्रह्मांड ,रूपम कुमारी मध्य विद्यालय ...