नोएडा, अप्रैल 28 -- नोएडा। सेक्टर - 62 स्थित आईएमएस में सोमवार को सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट ने आईडिया शेयरिंग वर्कशॉप बियॉन्ड द बुक्स चैप्टर पांच का आयोजन किया। इसमें कार्यशाला की शुरुआत करते हुए प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों को केवल अकादमिक ज्ञान प्रदान करना नहीं, बल्कि उन्हें वास्तविक दुनिया के अनुभवों से परिचित भी कराना है। उन्होंने कहा कि यह श्रृंखला उद्योग आधारित कौशल विकास को बढ़ावा देने तथा विद्यार्थियों के करियर के नए अवसरों को सृजित करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमन द्विवेदी ने अपने उद्यमशीलता के अनुभवों को छात्रों के साथ साझा किया। उन्होंने स्टार्टअप्स की दुनिया में आने वाली चुनौतियों, नवाचार की भूमिका और डिजिटल प्लेटफॉर्म के बदलते स्वरूप पर चर्चा की। इस दौरान प्रो. ज्...